जमशेदपुर : टुईलाडूंगरी स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन आज विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पंडित निरंजन रथ और पंडित प्रदीप्त कुमार दास ने पूरे शास्त्रीय विधि से पूजा का संचालन किया। भूमि पूजन के दौरान समिति के मुख्य संरक्षक राजू गिरी, अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव और महासचिव दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर आगामी दुर्गोत्सव की शुरुआत का शुभ संकेत दिया।
1934 से चली आ रही परंपरा
महासचिव दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि यह पूजा 1934 से निरंतर आयोजित हो रही है और पहले इसे शहर में उड़िया पूजा के रूप में जाना जाता था। समय के साथ यह आयोजन अपनी भव्यता, अलग-अलग थीम वाले पंडालों और माँ दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाओं के लिए खास पहचान बना चुका है।
थीम और सामाजिक संदेश बनेगा आकर्षण
इस वर्ष भी टुईलाडूंगरी का पंडाल न केवल अपनी विशालता बल्कि नए सामाजिक संदेश के लिए चर्चित रहेगा। पंचमी के दिन पंडाल का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी पंडाल और मेले को देखने के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।
भूमि पूजन में रही खास उपस्थिति
भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के संरक्षक एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ राजकुमार सिंह, सुनील चौधरी, अमोद कुमार सिंह, कृष्णा साहू, बी. श्रीनिवास राव, प्रशांत गिरी, किशोर कुमार राजा, रंजीत गुप्ता, बलकार सिंह, अजय कुमार साहू, आशीष दत्ता, राधेश्याम, राजेश कुमार, पांडे प्रधान, सुरेंद्र कुमार, सुदीप दास, भूषण कुमार, संजय कुमार दास, भास्कर दास और जितेन दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।






