National : एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए की ओर से उम्मीदवार होंगे।

राजनीतिक अनुभव और लंबा सफर

सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक जीवन बेहद सक्रिय और लंबा रहा है। उन्होंने 1974 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वे 1996 में भाजपा तमिलनाडु के सचिव बने और 1998 व 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।
राधाकृष्णन भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा केरल के प्रभारी भी रह चुके हैं। हाल ही में वे महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना और पुडुचेरी जैसे राज्यों में संवैधानिक जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

बीजेपी का रणनीतिक दांव – साउथ कार्ड

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाने के पीछे बीजेपी ने कई रणनीतिक पहलुओं पर ध्यान दिया है। वह तमिलनाडु से आते हैं और दक्षिण भारत में पार्टी की पकड़ मजबूत करने में यह कदम अहम साबित हो सकता है। वहीं, उनकी साफ-सुथरी छवि और संगठनात्मक अनुभव उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाते हैं।

समर्थन में खड़े सहयोगी दल

एनडीए के सहयोगी दलों ने भी उनके नाम का स्वागत किया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह सड़क से लेकर सदन तक एनडीए के साथ हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने भी सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन किया।

21 अगस्त को नामांकन, एनडीए नेताओं की मौजूदगी तय

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ था। एनडीए ने गहन मंथन के बाद राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनाई। अब 21 अगस्त को उनका नामांकन होना तय है, जिसमें एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। उससे पहले 20 अगस्त को एनडीए की एक अहम बैठक भी होगी।

Share This Article