आदित्यपुर (ललित प्रेम) : खरकई पुल पर अव्यवस्था चरम पर है। बिष्टुपुर से आदित्यपुर आने वाले रास्ते पर रोजाना सुबह से देर रात तक फल विक्रेताओं ने कब्जा जमा रखा है।
पुल पर लगती अनौपचारिक फल मंडी
सुबह होते हीं दर्जनों फल विक्रेता पुल पर अपना ठेला और दुकान सजा लेते हैं। देखते ही देखते पूरा पुल फल विक्रेताओं से भर जाता है, जो देर रात तक कायम रहता है।
अचानक थम जाती है रफ्तार
बिष्टुपुर से लौटने वाले लोगों की नजर जैसे ही इन दुकानों पर पड़ती है, वे अचानक वाहन रोककर खरीदारी करने लगते हैं। इस वजह से पुल पर घंटों जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय लोग लगातार इस समस्या से परेशान हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी कार्रवाई से परहेज कर रहा है। इससे आम लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
जनहित की मांग
लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर ध्यान देकर पुल को अतिक्रमण मुक्त कराना चाहिए, ताकि आवागमन सुगम हो और हादसों की आशंका खत्म हो सके।






