Dumka में सनसनीखेज हत्याकांड : वृद्ध दंपति की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

2 Min Read

दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक वृद्ध दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान नवगोपाल साहा उर्फ माथुर साहा (62) और उनकी पत्नी बिमु बाला साहा (56) के रूप में हुई।

मनसा पूजा में गया था बेटा, लौटकर देखे खून से लथपथ शव

मृतक दंपति का बेटा अपनी पत्नी के साथ मनसा पूजा में शामिल होने के लिए गोड्डा गया था। बुधवार रात जब दोनों दो दिनों बाद घर लौटे, तो दरवाजा सटा हुआ और बदबू आने पर उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ। जैसे ही वे घर में दाखिल हुए, माता-पिता के खून से सने शव देखकर उनके होश उड़ गए।

अपराधियों ने वारदात को छुपाने की कोशिश की

हत्या के बाद हत्यारों ने नवगोपाल साहा के शव को पलंग के नीचे चादर से ढक दिया, जबकि पत्नी का शव दरवाजे के पास ही पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि वारदात मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह को अंजाम दी गई।

पुलिस जांच में जुटी, कारण अस्पष्ट

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया गया है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है ताकि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जा सके।

Share This Article