Saraikela : गम्हरिया स्टेशन रोड पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में पसरा मातम

2 Min Read

जमशेदपुर (आदित्यपुर): गम्हरिया स्टेशन रोड में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। 35 वर्षीय नारायण कुमार मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है।

काम से लौटने के बाद बंद कर लिया कमरा

नारायण, जो लेथ मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था, बुधवार शाम रोज की तरह काम से घर लौटा। खाना खाने के बाद उसने सोने की बात कहकर अपने कमरे में चला गया। देर रात पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शंका होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो नारायण गमछे के सहारे फांसी पर लटका मिला।

अस्पताल ले जाने पर भी नहीं बची जान

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

तनाव और नशे की लत हो सकती है वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि नारायण नशे का आदी था और अक्सर तनाव में रहता था। हालांकि आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Share This Article