सरायकेला (के दुर्गा राव): झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री हेतु दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली 2025 के तहत सरायकेला-खरसावां जिले की कुल 56 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया आज समाहरणालय सभागार में ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरी की गई।
इस प्रक्रिया में जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रितुराज प्रियदर्शी, संबंधित अधिकारी और आवेदक मौजूद थे।
जिले की 56 दुकानों को 25 समूहों में विभाजित किया गया था, जिनसे न्यूनतम प्रत्याभूत राजस्व ₹162.80 करोड़ निर्धारित है। शुरुआत उन तीन दुकानों से हुई, जिन पर सर्वाधिक आवेदन आए थे। इनकी लॉटरी डेमो के रूप में प्रदर्शित की गई, इसके बाद शेष दुकानों की ई-लॉटरी पारदर्शी ढंग से पूरी कराई गई।
कुल 292 आवेदकों ने भाग लिया, जिससे सरकार को ₹96,55,940 का आवेदन शुल्क राजस्व प्राप्त हुआ। प्रत्येक दुकान के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किए गए। यदि प्रथम विजेता राशि जमा नहीं करता, तो क्रमशः द्वितीय और तृतीय को अवसर मिलेगा।
इस प्रक्रिया की सबसे बड़ी विशेषता रही पूरी तरह ऑनलाइन और निष्पक्ष संचालन, जिसमें पारदर्शिता और प्रतिभागियों की उपस्थिति को प्राथमिकता दी गई।






