Saraikela : अधूरा एनएच-33 बना चांडिलवासियों के लिए मुसीबत

2 Min Read
  • बरसात में बिगड़ रही स्थिति, लोगों का टूटा सब्र 
  • प्रशासन और संवेदक पर उठे सवाल

चांडिल, सरायकेला-खरसावां (के दुर्गा राव):  एनएच-33 पर गोलचक्कर के पास अधूरा पड़ा सड़क निर्माण अब लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। हर दिन घंटों तक जाम में फंसे रहना यहां आम बात हो गई है। बारिश का मौसम इस समस्या को और भी भयावह बना रहा है। जैसे ही बारिश होती है, सड़क पर जाम कुछ ही मिनटों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ जाता है।

जाम से थमी ज़िंदगी

पुराने गोलचक्कर से पाटा टोल प्लाज़ा तक वाहनों की लंबी कतारें रोज़ देखी जा सकती हैं। शनिवार को हालत इतने बिगड़े कि करीब 2.5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और लोग घंटों तक परेशान रहे। लगातार लग रहे जाम की वजह से लोग ऑफिस, स्कूल और अस्पताल तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

नाराज चांडिलवासी

स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि –

एनएचआई के संवेदक – रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और स्थानीय प्रशासन की उदासीनता ने स्थिति को विकराल बना दिया है।

लोग सवाल उठा रहे हैं –

“करोड़ों की लागत से हो रहा यह सड़क निर्माण आखिर वक्त पर पूरा क्यों नहीं हो रहा?”

हर दिन का यह जाम अब चांडिलवासियों के लिए वाकई ‘जी का जंजाल’ बन चुका है।लेकिन प्रशासन अब तक मौन है और हालात जस के तस बने हुए हैं।

Share This Article