Jamshedpur : जुगसलाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

1 Min Read

जमशेदपुर : शनिवार शाम (23 अगस्त) जुगसलाई थाना पुलिस ने नशा और अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने गश्ती व छापामारी के दौरान एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस के शिकंजे में फंसा आरोपी

शाम करीब 7 बजे एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने उजले रंग की स्कूटी पर तेज रफ्तार से आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई।

नकद, मोबाइल और स्कूटी भी जब्त

आरोपी आमिर गद्दी (28) के पास से पुलिस ने ₹1240 नकद, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी (JH-05 DX 7643) जब्त की। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह आदित्यपुर से ब्राउन शुगर खरीदकर बेचने के लिए ला रहा था।

आपराधिक इतिहास और कड़ी कार्रवाई

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से भी कई अपराध के मामले दर्ज हैं।जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Share This Article