Jamshedpur : दुर्गा पूजा की तैयारी – यूसील से स्थाई विसर्जन घाट बनाने की मांग

2 Min Read

​जादूगोड़ा : दुर्गा पूजा के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में, पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आशीष गुप्ता ने यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) के सीएमडी डॉ. संतोष कुमार सतपथी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आगामी दुर्गा पूजा 2025 के लिए छह सूत्री मांगें रखी हैं, जिसमें एक स्थाई विसर्जन घाट के निर्माण पर खास जोर दिया गया है।

आखिर क्यों पड़ी स्थाई घाट की जरूरत?

​आशीष गुप्ता ने पत्र में बताया है कि जादूगोड़ा स्थित यूसील बराज डैम के विसर्जन घाट की हालत बहुत खराब है। गंदगी और जलकुंभी की वजह से इस साल यहां प्रतिमाओं का विसर्जन करना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने यूसील प्रबंधन से तुरंत घाट की साफ-सफाई कराने और कचरे को हटाने का आग्रह किया है।

इसके साथ ही, उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं:

  • ​विसर्जन के लिए घाट तक उतरने के लिए जूट के बोरे में रेत भरकर सीढ़ियां बनाई जाएं, जैसा कि हर साल किया जाता है।
  • ​पूरे विसर्जन क्षेत्र में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो।
  • ​बारिश और जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए एक क्रेन और गोताखोरों की टीम तैनात की जाए।
  • ​विसर्जन के दिन एंबुलेंस के साथ एक डॉक्टर और कंपाउंडर भी मौजूद हों।

ग्रामीण पूजा समितियों के लिए भी जारी है प्रयास

​आशीष गुप्ता ने इस बात पर भी जोर दिया है कि सभी दुर्गा पूजा समितियां लंबे समय से एक स्थाई विसर्जन घाट की मांग कर रही हैं। उनका मानना है कि स्थाई घाट बन जाने से हर साल होने वाली परेशानियों का समाधान हो जाएगा।

​उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही वे पूर्वी सिंहभूम के डिप्टी कमिश्नर और सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट से भी मुलाकात करेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा समितियों के लिए और अधिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि समिति के लगातार प्रयासों से हर साल इन समितियों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article