Dumka : गुमशुदा महिला शेम्पू खातून की हत्या का पर्दाफाश – जीजा गिरफ्तार

2 Min Read

दुमका : दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में नौ महीने से लापता 20 वर्षीय महिला शेम्पू खातून की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। महिला का शव कुएं से बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि उसके जीजा करीम अंसारी ने अपने साथी शाहिद अंसारी के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।

बताया गया कि शेम्पू खातून, जो तलाक के बाद अपने पिता के घर रह रही थी, 25 दिसंबर 2024 को अचानक गायब हो गई थी। एक सप्ताह बाद पिता खैरूद्दीन अंसारी ने 3 जनवरी 2025 को थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देशन में एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने डिजिटल और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर जांच तेज की।

टेक्निकल डेटा व गवाहों के सहारे पुलिस ने आखिरकार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने शेम्पू खातून की हत्या करना स्वीकार किया। यह खुलासा पुलिस के सतत प्रयास का परिणाम है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है।

स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व मामले की छानबीन जारी है। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Share This Article