जमशेदपुरः मानगो में इन दिनों कुत्तों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन पालतू कुत्तों के द्वारा किसी न किसी का को काटने का मामला सामने आ रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह करीब 7 बजे स्कूल जा रहे 6 वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों को नोच डाला। गनीमत यह थी कि बच्चे के साथ उसकी मां भी थी और किसी तरह हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने डंडे और पत्थर मार कर हमला कर रहे कुत्तों को खदेड़ा, लेकिन तब तक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया।
घायल 6 वर्षीय जायेद अहमद की मां ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र मानगो स्थित श्री सेंट हाई स्कूल में यूकेजी का छात्र है। आज सुबह करीब 7 बजे व ह उसे स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली, तभी कुछ दूरी पर गांधी मैदान में कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वह अकेले बच्चे को बचाने की काफी कोशिश करती रही, लेकिन कुत्तों का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। इसके बाद उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह बच्चे को कुत्तों के हमले से बचाने में सफल हुए। तब तक कुत्तों के झुंड ने बच्चे के हाथ और सिर में बुरी तरह से नोच डाला था।
इसके बाद परिजन घायल बच्चे को लेकर एमजीएम पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति कुत्तों के हमले में घायल हो रहे हैं। खासकर बच्चे ज्यादातर हमले के शिकार हो रहे हैं। इस कारण बच्चों के परिजन दहशत में हैं और इस कारण उन्हें घर से निकलने नहीं दे रहे हैं। इनका कहना है कि विभाग की ओर से ऐसे खूंखार पालतू कुत्तों को पकड़ कर ले जाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों की जान माल की रक्षा हो सके।