मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत गोपीपुर स्टेडियम के समीप बुधवार देर शाम बाईक व साईकिल में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें सायकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। दूसरी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
अस्पताल में उपचार कर रहे स्थानीय चिकित्सकों ने दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है। घायल युवकों में 18 वर्षीय शिवा कच्छप और 15 वर्षीय राजेंद्र लकड़ा है। दोनों मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डोंगाकांटा का रहने वाले हैं। मृतक की पहचान 40 वर्षीय टीलू खलखो मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उर्किया के रूप में हुई।
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक टीलू खलखो साईकिल से मनोहरपुर से अपने घर उर्किया लौट रहा था। वहीं बाईक सवार दोनों युवक शिवा और राजेंद्र उर्किया से अपने घर डोंगाकांटा जा रहे थे। तभी गोपीपुर स्टेडियम के समीप बाईक और साईकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही साईकिल सवार टीलू की मौत हो गई। बाईक सवार शिवा और राजेंद्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।