जमशेदपुर के विद्यापति नगर में श्री श्री महावीर मंदिर की तृतीय वर्षगांठ पर 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 29 अप्रैल से लेकर 5 मई तक आयोजित होगी जिसमें वृंदावन से कथा वाचक श्री कपिल दीक्षित भागवत कथा की प्रस्तुति दे रहे हैं।
यह कार्यक्रम 29 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई थी, जो मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई, जिसके बाद शाम से कथा आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यापति नगर के अलावा आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों श्रोता इसमें शामिल हो रहे हैं। मंदिर के अध्यक्ष संजय सिंह ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 5 को कथा संपन्न होने के बाद 6 मई को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।