जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार के द्वारा भुईयांडीह में ट्रैफिक अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ में रखे दुकान के सामानों और सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावे बिना हेलमेट वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई।
इस दौरान भुईयांडीह और स्लैग रोड में अवैध रूप से खड़े एक दर्जन से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई और ऑन द स्पॉट फाइन का स्टीकर वाहनों में चिपकाया गया। पूरे अभियान को लेकर प्रभारी भूषण ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लोकसभा चुनाव और विधि व्यवस्था को लेकर पैदल गश्ती और अवैध पार्किंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।