- आरोपी पत्नी गिरफ्तार
आदित्यपुर : धीराजगंज-सतबोहनी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने अवैध संबंधों के विवाद में अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजेश कुमार महथा (उधनाबाद, गिरिडीह) के रूप में हुई है, जो गौरांग चंद्र मुखी के मकान में परिवार सहित किराए पर रहता था।
आदित्यपुर पुलिस ने इस जघन्य हत्या के मामले में मृतक की पत्नी पूजा कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
कैसे हुई वारदात?
बताया जा रहा है कि पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। मंगलवार रात पूजा ने आवेश में आकर सोते समय राजेश के सिर पर कन्स्ट्रक्शन साइट से लाई गई लोहे की भारी हथौड़ी से वार कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद वह अपने बच्चों को लेकर घर से फरार हो गई थी।
क्या मिला पुलिस को?
पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी हथौड़ी और दो स्मार्टफोन बरामद किए हैं। हत्या के इस केस में कांड संख्या-228/25, धारा 103/238/3(5) BNS के तहत कार्रवाई की गई है। शिकायत मृतक के बड़े भाई उमेश महथा द्वारा दर्ज कराई गई थी।
विशेष टीम गठित कर किया गया खुलासा
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देश पर सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की समेत कई पुलिस अधिकारी और बल शामिल रहे।
पूरे इलाके में इस घटना से तनाव और सनसनी का माहौल है। यह हत्या वैवाहिक रिश्तों में बिगड़ते भरोसे और उग्रता की एक भयावह मिसाल बन गई है।






