- श्रमिकों के अधिकारों की बुलंद हुई आवाज
आदित्यपुर : भारतीय मजदूर संघ (BMS) का 70वां स्थापना दिवस रविवार को आदित्यपुर-2 स्थित वीर कुंअर सिंह मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
संघर्ष से सेवा तक की यात्रा
वक्ताओं ने कहा कि बीएमएस देश का सबसे बड़ा स्वतंत्र श्रमिक संगठन है, जिसकी स्थापना 23 जुलाई 1955 को महान विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर भोपाल में की थी।
यह संगठन किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं, बल्कि मजदूरों का, मजदूरों के लिए, मजदूरों द्वारा संचालित एक राष्ट्रवादी संगठन है। बीएमएस की ताकत उसकी विचारधारा और संगठनात्मक एकता में है।
कार्यक्रम की झलक
इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार शर्मा ने की, जबकि संचालन लक्ष्मण प्रसाद राय द्वारा किया गया।
इस मौके पर भरत प्रसाद सिंह, चंद्रमा पांडेय, इंद्रदेव प्रसाद, प्रेम सिंह, दीनानाथ शर्मा, सतीश शर्मा समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। वक्ताओं ने मजदूर हितों की रक्षा और संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया।
क्या बोले वरिष्ठ पदाधिकारी:
“बीएमएस आज देश की आवाज़ बन चुका है। संगठन ने मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने की लड़ाई हमेशा मजबूती से लड़ी है।”






