K. Durga Rao
कांड्रा : आदित्यपुर नगर निगम द्वारा बुधवार को गम्हरिया बाज़ार में धार्मिक स्थलों के आसपास से मीट व मछली की दुकानें हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान बाजार में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर के इर्द-गिर्द लगने वाले मीट-मुर्गा और मछली की दुकानों को जबरन खाली कराया गया। साथ ही, नगर निगम की ओर से दुकानदारों को नोटिस थमाते हुए अविलंब मंदिर परिधि से अलग हटकर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे आदित्यपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने बताया कि फिलहाल सभी मीट-मुर्गा दुकानदारों को एहतियात के तौर पर खाली करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचना भी प्रसारित कराई गई है। उसके बाद वरीय पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में इन दुकानदारों को हटाया जाएगा। इधर, इस कार्रवाई से मीट-मुर्गा के दुकानदारों में नगर निगम के प्रति रोष व्याप्त है।