K. Durga Rao
सरायकेला : औद्योगिक क्षेत्र स्थित पासा रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां विगत दिनों कंपनी के चुराए गए 30 टन लोहे के सरिया मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस का खुलासा करने की उपलब्धि पर आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह और केस के अनुसंधानकर्ता संतोष कुमार सेन को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर उद्यमी संगठन एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सेन, कंपनी के सीईओ जयदीप सिंह मौजूद रहे। प्रबंधन द्वारा आदित्यपुर थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ता को सम्मानित करते हुए आभार जताया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि इंदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में आदित्यपुर पुलिस की तत्परता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयां “ट्रिपल एस” (3 S) फॉर्मूले को अपनाकर कंपनियों में होने वाले चोरी और अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगा सकती हैं। इन्होंने कहा कि संपर्क, सूचना और सहयोग के माध्यम से पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर अपराधों को रोका जा सकता है।
इस मौके पर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि घटना के उद्भेदन होने पर पुलिस को तारीफ मिलती है, जबकि घटना लंबित रहने पर ताने भी मिलते हैं। कहा कि तारीफ से मनोबल बढ़ता है और ताने से मनोबल को गिरता है, बावजूद पुलिस अपने कार्य से पीछे नहीं हटती।
इस दौरान कंपनी के सीईओ जयदीप सिंह ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए सम्मान समारोह में आए ट्रांसपोर्टरों को फर्जी ऐप से माल बुक किए जाने के प्रति सावधान किया। कार्यक्रम में प्लांट हेड ओमप्रकाश प्रधान, कंपनी प्रशासनिक अधिकारी हनुमान चौधरी, लाइज़िंग ऑफिसर जोगिंदर सिंह, सोनाली ट्रांसपोर्ट के निकेश चौधरी, कंपनी अधिकारी नवीन कुमार, जया दुबे आदि उपस्थित रहे।