Adityapur : रक्षा बंधन की रंगत स्कूलों से लेकर सीमा सुरक्षा तक

2 Min Read

आदित्यपुर : रक्षा बंधन का त्योहार इस बार आदित्यपुर में नन्हें बच्चों की मुस्कान और वर्दी में तैनात जवानों के सम्मान के साथ और भी खास बन गया। एक तरफ मॉर्निंग स्टार किड्स और महावीर पाठशाला के बच्चों ने स्कूल में प्रेम और मिठास के साथ यह पर्व मनाया, वहीं दूसरी ओर डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सीमा पर तैनात वीर जवानों की कलाइयों पर राखी बाँधकर देशप्रेम का संदेश दिया।

मॉर्निंग स्टार किड्स व महावीर पाठशाला में रक्षाबंधन की उमंग

एस टाइप कॉलोनी स्थित न्यू एम टाइप में संचालित मॉर्निंग स्टार किड्स स्कूल और महावीर पाठशाला में रक्षा बंधन के अवसर पर बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर एक-दूसरे को राखी बाँधी, चॉकलेट और उपहार दिए, और भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को साझा किया। स्कूल का माहौल खुशी, रंग और स्नेह से भर गया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को भाई-बहन के रिश्ते में छिपे प्यार, सहयोग और आदर की परंपरा को सरल भाषा में समझाया। इस सुंदर कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्या श्रीमती अल्का सहाय की देखरेख में, डायरेक्टर डॉ. उषा झा के मार्गदर्शन और प्राचार्या दीपाली डोकानिया के नेतृत्व में किया गया।

डीएवी स्कूल की छात्राओं ने किया वीर जवानों का सम्मान

एनआईटी कैम्पस स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में छात्राओं ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (केरिपुबल) के जवानों संग रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या रेखा कुमारी ने अवर निरीक्षक शंभू पांडेय की कलाई पर राखी बांधकर की। इसके बाद छात्राओं ने सभी जवानों को रक्षा सूत्र बाँधकर उनके त्याग और बलिदान के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राचार्या ने जवानों के अप्रतिम योगदान और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

दोनों ही आयोजनों ने साबित कर दिया कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने वाली वह डोरी है, जो नन्ही कलाई से लेकर फौजी बाजू तक अपना असर दिखाती है।

Share This Article