Saraikela-Kharsawan में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का शिकंजा

1 Min Read

सरायकेला/आदित्यपुर : अवैध बालू खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाया है। उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को जिला खनन विभाग की टीम ने गौरी-सांपड़ा (आदित्यपुर) और सरायकेला नया पुलिया सहित कई संवेदनशील स्थानों पर औचक जांच अभियान चलाया।

औचक जांच में मिला अवैध बालू से लदा वाहन

जांच के दौरान खनन विभाग की टीम ने एक वाहन को अवैध रूप से बालू लादे हुए पकड़ा। वाहन को तत्काल जब्त कर आदित्यपुर थाना को सौंप दिया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या बोले खनन पदाधिकारी?

जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपथी ने बताया कि यह कार्रवाई खनिज अधिनियम और परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर की गई है। उन्होंने साफ किया कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

जारी रहेगा सख्ती का अभियान

खनन विभाग ने संकेत दिया है कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

 

Share This Article