जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना अंतर्गत जीईएल चर्च के समीप 15 मई को प्रेम प्रसंग के बाद पति के साथ मिलकर प्रेमी पर जानलेवा हमला करने के मामले में बिरसानगर पुलिस ने प्रेमिका सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी रजक के अनुसार प्रेमिका श्रुति नायक ही मुख्य साजिशकर्ता है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक श्रुति पूर्व से दो शादी कर चुकी है। उसकी पहली शादी वर्ष 2018 में सुरेश लोहार के साथ की जिससे उसका बेटा भी है। कुछ साल बाद वह राहुल नाम के युवक के संपर्क में आई और सुरेश और बेटा को छोड़कर राहुल से शादी कर ली। इसी बीच वह गोलमुरी नामदा बस्ती के रहने वाले अभिषेक के साथ भी प्रेम में पड़ गई।
अभिषेक उसे हमेशा फोन करता था। इसकी जानकारी राहुल को भी हो चुकी था। इसके बाद श्रुति ने राहुल के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और 15 मई को श्रुति ने अभिषेक को मैरिन ड्राइव घूमने चलने को कहकर उसके साथ निकली। वहीं पूर्व से ही की गई तैयारी के तहत राहुल अपने एक साथी युवराज को लेकर बिरसानगर जीएल चर्च के समीप मौजूद था।
जैसे ही श्रुति अभिषेक को लेकर पहुंची दोनों ने उसपर चापड़ से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान श्रुति ने अभिषेक का दोनों हाथ पकड़ रखा था। इस घटना में अभिषेक के गर्दन और शरीर के कई हिस्से में काफी गहरा जख्म लगा और वहीं गिर पड़ा। उसके गिरते ही तीनों उसे मरा समझ कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने बिरसानगर थाना को दी।
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद तीनों मोटरसाइकिल से शहर छोड़ कर चक्रधरपुर चले गए और अलग-अलग स्थान पर रह रहे थे। इसकी भनक बिरसानगर पुलिस को होने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर चक्रधरपुर में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले आई। आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।