जमशेदपुर: रविवार को पीएम मोदी की घाटशिला में सभा के के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य पीएम मोदी पर जमकर बरसे और उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पहले गठबंधन की सोच थी कि तीन लाख अंतर से जीतेंगे लेकिन उनकी सभा के बाद अब निश्चित हो गया है सभी 6 विधानसभा में एक-एक लाख वोट यानी 6 लाख से ज्यादा से जीत दर्ज करेंगे। वहीं उन्होंने पीएम मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को कमल कहे जाने पर उनकी खींचाई भी कि और पूछा कि क्या भारत दलदल है। मोदी तो चाहते ही नहीं है कि देश में चुनाव हो, क्योंकि वह जमीन की राजनीति करते हैं जो अंबानी और अडानी के लिए होती है, यही कारण है कि कश्मीर के 370 को नहीं हटाया बल्कि 370 के D को हटाया है, क्योंकि कश्मीर के जमीन में लिथियम प्रचुर मात्रा में है, जो बैटरी में इस्तेमाल होता है। कहा कि उस संपदा को अबानी अंडानी को देने के उद्देश्य से ही देश को भ्रमित कर 370 धारा के D को हटाया है। फिलहाल मोदी के 300 पर का नारा धरा का धरा ही रह जाएगा और इंडिया गठबंधन उसे पस्त कर देगी।
मयूराक्षी नदी मसानजोर डैम परिसर में इको फ्रेंडली रिसॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
Mohit Kumar दुमका : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के मयूराक्षी नदी पर स्थित मसानजोर डैम परिसर में...