जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मरने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि विगत 6 अप्रैल की आधी रात को हसन ने अफजल पर फायरिंग की थी, जो उसके मुंह में लगी थी। इस मामले में पुलिस ने हसन और उसके भाई सरफराज को गिरफ्तार किया था।
शुरुआती जांच में घायल की पत्नी ने बताया था कि ब्राउन शुगर बिक्री को लेकर हुए विवाद में गोली मारी गई, लेकिन जांच में यह मामला चोरी को लेकर हुए विवाद निकला। अफजल द्वारा ट्रेन से आने वाले एफसीआई के अनाज की चोरी की जाती थी। इस मामले में रेलवे पुलिस ने उसके घर में छापामारी की थी। अफजल को शक था कि सरफराज की मुखबिरी पर ही पुलिस ने कार्रवाई की है।
इस बात को लेकर अफजल ने पहले सरफराज और फिर उसकी मां को अपने घर में बंधक बना लिया था। इसकी जानकारी मिलने पर हसन देर रात उसके घर पहुंचा और अफजल के मुंह में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है। वहीं घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था। दोनों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।