K. Durga Rao
कांड्रा : झामुमो से बागी होकर भाजपा में जगह तलाश रहे कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड के राजनीति में हलचल मचा दी है। दिल्ली में अमित शाह और हिमंता बिस्वा सरमा के साथ मुलाकात करने के बाद चंपाई का भाजपा में जाना लगभग तय है। इस बीच चंपाई के गढ़ सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की धमक बढ़ाने पार्टी के नेता, विधायक और मंत्री ने कमर कस ली है।
रापचा फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अगस्त को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कोल्हान प्रमंडल की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार सहायता राशि भेजने का शुभारंभ करेंगे।
विधायक और मंत्री ने बनायी रणनीति
चंपाई के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को हिट करने की जिम्मेदारी हेमंत ने कोल्हान के विधायकों, सांसद और मंत्रियों को सौंपी है। मंगलवार को गम्हरिया एनटीपीसी गेस्ट हाउस में झामुमो के विधायक और मंत्रियों ने बैठक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की रणनीति तैयार की थी। इसके बाद सभी ने प्रस्तावित रापचा फुटबॉल मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी, विधायक रामदास सोरेन, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, विधायक निरल पूर्ति मौजूद थे।