आगामी 24 और 25 को मनाई जाने वाली रंगों का त्योहार होली को लेकर सीतारामडेरा थाना में शांति समिति की बैठक हुई। डीएसपी भोला प्रसाद के मौजूदगी में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी भूषण कुमार, JNAC के रवि भारती सहित काफी संख्या में शांति समिति की सद्स्य मौजूद थे।
इस दौरान रमजान और 25 मार्च को मनाई जाने वाली होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया। वहीं कुछ समस्याओं से रु ब रू कराते हुए निदान करने की मांग की गई। इस पर डीएसपी ने समस्याओं के निदान का आश्वास दिया। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बाल की तैनाती की बात भी कही। उन्होंने लोगों से अनुसाशित होकर मिल जुलकर होली पर्व मनाने की अपील की।