जमशेदपुरः मानगो आजादनगर स्थित बाग ए आएशा के तत्वावधान में आगामी 3, 4 और 5 सितंबर को जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस एथलेटिक्स मीट का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। उक्त बातें बाग ए आयशा की अध्यक्ष जेबा कादरी ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह यह कार्यक्रम हमारी उड़ान खेल परियोजना का हिस्सा है। इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और एथलेटिक्स में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से उत्कृष्टता को प्रेरित करना है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मौके पर टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसी तरह समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन एसबी होंगे। जेबा कादरी ने कहा कि इस जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में क्लास 9, 10, 11 और 12 (17 और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग) के लगभग 5000 युवा एथलीट शामिल होंगे। इस आयोजन के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने, खेल कौशल को बढ़ावा देने और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम में जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे।
एथलेटिक्स मीट में स्प्रिंट, लंबी दूरी की दौड़, रिले, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो सहित ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं का आयोजन होगा। इस दौरान बाग ए आयशा की अध्यक्ष जेबा कादरी, नागेश्वर राव, डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के रंजीत सिंह, अरुण, प्रोजेक्ट मैनेजर अली अदनान रजा, बोर्ड सदस्य अली मुसय्यब रजा, इवेंट मैनजेर, जैनुल जहिद्दिन, सचिव आमना खातून एवं बोर्ड सदस्य सलमा खातून आदि उपस्थित थीं।