जमशेदपुरः साकची गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा आगामी 13 से 16 अप्रैल तक साकची गुरुद्वारा मैदान में बैसाखी सभ्याचार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस चार दिवसीय मेले में पहले दो दिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद अन्य दो दिन बैसाखी पर्व और अपनी संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसमें सिक्खों के गुरु के बारे में नाटक का मंचन भी होगा। समिति के सदस्य निशांत सिंह ने बताया कि इस मेला का उद्देश्य नई जनरेशन के युवाओं और बच्चों को सिखों की संस्कृति एवं धार्मिक विचारधारा से रूबरू कराना है।