Mohit Kumar
दुमका : राजकीय श्रावणी मेला का विधिवत समापन हो गया। मेला के समापन के मौके पर बासुकीनाथ धाम के मयूराक्षी कला मंच में समापन समारोह आयोजित कर मेला के दौरान ड्यूटी करने वाले सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को श्रावणी मेला में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों ने एक दूसरे को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
दुमका के उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि श्रावणी मेला में 31 लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा बासुकीनाथ धाम में जलार्पण किया और 4 करोड़ से भी अधिक दान में मिला। उपायुक्त दुमका ने कहा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सेवा की भावना से कार्य किया इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। मौके पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीडीसी, पंडा धर्म रक्षणी सभा के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।