Mohit Kumar
दुमका : जामा विधानसभा क्षेत्र स्थित लकड़जोरिया गांव के मैदान में झामुमो प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में शनिवार को कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया। कल्पना सोरेन भाजपा पर जमकर बरसीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के सम्मान के लिए लाया गया है, जबकि केंद्र की सत्ता में भाजपा की सरकार है, उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है। हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं। हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े है, लेकिन हमलोगों के साथ में हमारी यही जनता खड़ी है। कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपनी माता बहनों और बेटियों के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आए ताकि उनका विकास हो सके और वह आगे बढ़ सकें, लेकिन जैसे ही यह योजना लाई गई, इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल करा दिया गया। आपको जानकर यह खुशी होगी कि हाईकोर्ट ने पीआईएल को खारिज कर दिया और मंईयां योजना जिंदाबाद हो गई है मंईयां अभी से टॉप पर है। वहीं झारखंड के सभी गरीब उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दिया। जिनका जबाब भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिल गया। जेल का जबाब इस विधानसभा चुनाव में जीत कर लेना है। उन्होंने सभी से डॉक्टर लुईस मरांडी को जीताने का आग्रह किया। वहीं प्रत्याशी डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा कि मै लगभग 10-12 दिनों से जामा में घूम रही हैं परंतु क्षेत्र में अभी भी कोई कार्य धरातल पर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि यहां काफी खेती की जाती है, जिसको बढ़ावा देने की जरूरत है। पानी बिजली सहित सुदूर इलाके के सभी गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा। सभी को 20 नवबंर को सब काम छोड़ कर पहले मतदान करने का कार्य करने की जरूरत है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सत्तार खां, बसंती ज्योतिका मुर्मू, वरूण यादव, बाबूल यादव, गौतम दर्वे, काजल मुखर्जी, विभीषण मुर्मू, दिलीप दत्ता, हेमलाल हांसदा, संतोष हांसदा, सुरेश मुर्मू सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।