चक्रधरपुरः गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 नूतन दुर्गा पूजा के समीप न्यू कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया एवं सभी आम नागरिकों से अनुरोध किया गया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा को कमल फूल का बटन दबाकर वोट करने की अपील की। उन्होंने प्रत्याशी गीता के समर्थन में वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है।
इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष विनोद शर्मा, नगर मंत्री अभय कुमार साव, मुकेश साव, चमन लाल, बूथ अध्यक्ष धीरज साव, श्याम विश्वकर्मा के साथ ही अन्य उपस्थित थे।