K. Durga Rao
चांडिल: भाजपा नेता देवाशीष राय ने ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर जन संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धि और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने देश के समग्र विकास के लिए एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ को विजय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर सौंपने की अपील की। देवाशीष राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश तरक्की कर रहा है। पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. देश के आधारभूत और बुनियादी सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता देवाशीष राय ने कहा कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार की सीमारेखा पार कर दिया है। भ्रष्टाचार को खत्म करने और राष्ट्र की तरक्की के लिए नरेंद्र मोदी ही एक मात्र विकल्प है।
ग्रामीणों के साथ की चर्चा
ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के देवलटांड़, चितरी, पामिया, टीकर समेत अन्य कई गांवों का भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह सांसद संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मौके पर ग्रामीणों ने भी उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। देवलटांड और चितरी के ग्रामीणों ने गांव में सड़क की समस्या को प्रमुख समस्या बताया और इसके निदान की मांग की। देवलटांड के ग्रामीणों ने कहा कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद भी गांव की सड़क नहीं बनी यह दुर्भाग्य की बात है। चितरी के ग्रामीणों ने गांव तक पहुंच पथ नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।