K. Durga Rao
सरायकेलाः भाजपा से झामुमो में गए गणेश महली को भी झामुमो ने सरायकेला से टिकट दे दिया है। सरायकेला सीट को लेकर झामुमो असमंजस में थी कि आखिर यहां से किसे चुनाव लड़ाया जाए। चुंकि इस सीट से चंपई सोरेन लगातार जीतते आ रहे थे। वहीं क्षेत्र के झामुमो नेता इस सीट से किसी बाहरी को टिकट देने का विरोध कर रहे थे। हालांकि झामुमो ने सारे विरोध और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना का दरकिनार करते हुए यहां से गणेश माहली के टिकट दे दिया। टिकट मिलने के बाद गणेश माहली समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन किया। मौके पर गणेश चौधरी और सुधीर चंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे।