Mohit Kumar
दुमका : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में दुमका सहित अन्य लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने हैं। दुमका में भाजपा और झामुमो के बीच कांटे की लड़ाई है। चुनाव प्रचार के क्रम में आज भाजपा का रोड शो आयोजित हुआ। इस रोड शो में स्मृति ईरानी भी शामिल होनेवाली थीं, लेकिन किसी कारणवश उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।
स्मृति ईरानी के रोड शो में शामिल नहीं होने का पूरा असर भाजपा के इस रोड शो में दिखा। रोड शो तो हुआ, लेकिन इसमें भीड़ न के बराबर थी। मोटरसाइकिल पर कुछ लोग सवार होकर चल रहे थे। कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी के न आने के कारण भीड़ कुछ कम हो गई।
उनके न आने के बाद पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, प्रत्याशी सीता सोरेन और उनकी बेटी ने रोड शो कार्यक्रम के दौरान लोगों का अभिवादन किया।