K. Durga Raoa
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल बाजार के मुख्य सड़क पर स्थित होटल राहुल पैलेस वर्तमान समय में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। झारखंड आंदोलकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता होटल राहुल पैलेस के संचालक सुखराम हेंब्रम द्वारा चांडिल बाजार को स्वच्छ रखने के लिए ‘स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल’ संस्था का गठन कर विभिन्न क्षेत्र में समाजसेवा की जा रही है। इस कड़ी में 2023 से एक कूड़ा दान वाहन निजी खर्च से प्रतिदिन सुबह शाम चलाते हैं।
होटल राहुल पैलेस चांडिल द्वारा स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल संगठन के सहयोग से अब ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए 1 मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर एम जी एम ब्लड सेंटर जमशेदपुर के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी सुखराम हेंब्रम, रेड क्रॉस सोसाइटी के सक्रिय सदस्य सुधीर गोराई, एम जी एम ब्लड सेंटर के डॉ विकास घोष, बुद्धेश्वर गोप, सुमंगल कुंडू, मधुर चंद्र हांसदा आदि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में महिला रक्तदाता दानगी सोरेन व रिया पाल ने रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर के आयोजक होटल के संचालक सुखराम हेंब्रम ने कहा कि जरूरतमंदों को रक्त का अभाव नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए अब हर साल ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एम जी एम ब्लड सेंटर के डॉ विकास घोष, संजय कुमार, राघव कुमार, हुस्न आरा, चांदनी परवीन, मोहलीन टोप्पो, सुधाकर सोरेन, राजेश जोशी, ओमप्रकाश, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।