सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर चार में संपत्ति विवाद में भाई ही भाई का दुश्मन बन गया। यह मामला शर्मा परिवार का है। बचपन से साथ खेले और बड़े हुए अनिल और मनीष समय बदलने और परिवार बसाने के बाद संपत्ति को लेकर एक दूसरे के आंख की किरकिरी बन गए हैं। आलम यह है कि एक ही छत के नीचे रहने के बावजूद अब बड़ा भाई मनीष शर्मा छोटे भाई अनिल को साथ देखना भी नहीं चाहता। अनिल का आरोप है कि पिछले कुछ वर्षो से बड़ा भाई संपत्ति से बेदखल करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहा है। इतना तक की अब उनके द्वारा जानलेवा हमला भी किया जाने लगा है।
बीते दिनों घर के नीचे बने ऑफिस में घुस कर हाथापाई करते हुए सामानों की तोड़फोड़ की। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी रेशमा शर्मा के साथ भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं बड़े भाई के द्वारा घर का मुख्य द्वार बन्द कर घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसे लेकर आर आई टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में उन्हें और उनके परिवार को घर में प्रवेश कराया गया, लेकिन अब अनिल डरे सहमे हुए हैं। बड़े भाई पूरे परिवार को नुकसान न पहुंचा दे, इस आशंका को लेकर उन्होंने थाना में लिखित शिकायत भी की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।