Chandil : “अब नहीं लगेगा जाम!” चांडिल को मिला बायपास, जनता को बड़ी राहत

2 Min Read

चांडिल (के दुर्गा राव) : चांडिल के लोगों को आखिरकार लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से छुटकारा मिल गया है। केंद्रीय मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ और ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने घोड़नेगी चौक से पितकी तक बने एनएच-32 बायपास का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा नेता पप्पू वर्मा, राकेश वर्मा, मधु गोराईं, जटाशंकर पांडेय, विशाल चौधरी, दिवाकर सिंह समेत झामुमो और आजसू के वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

बायपास चालू, अब नहीं घुसेंगे भारी वाहन शहर में

बायपास चालू होने से चांडिल बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो गया है, जिससे जाम की समस्या खत्म हो गई है। व्यापार, ट्रैफिक और आम जनजीवन को इससे बड़ी राहत मिली है, स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

जनता की जरूरतों को लेकर गंभीर है सरकार: संजय सेठ

“सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती है। चांडिल बायपास इसका प्रमाण है। आने वाले समय में और भी सुविधाएं दी जाएंगी।”

– केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

वहीं भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने चांडिल को “मॉडल टाउन” के रूप में विकसित करने की मांग करते हुए ड्रेनेज सिस्टम, कचरा प्रबंधन और शहरी सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

चांडिल में दिखा जश्न जैसा माहौल

बायपास उद्घाटन को लेकर चांडिल में उत्सव जैसा माहौल रहा।बाजार समिति और स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए इस परियोजना को “ऐतिहासिक कदम” बताया।

Share This Article