चांडिल ( के दुर्गा राव): सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी जांताल पूजा स्थल को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 अगस्त को यहां कथित “अवैध शुद्धिकरण अनुष्ठान” कर भूमि कब्जाने की साज़िश रची जा रही है।
ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव के नेतृत्व में ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल ने चांडिल एसडीओ विकास कुमार राय को ज्ञापन सौंपा और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। साथ ही एसडीपीओ अरविन्द कुमार बिन्हा और थाना प्रभारी को भी इसकी जानकारी दी गई।
ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि आदिवासी समाज का पारंपरिक धार्मिक स्थल है और किसी भी कीमत पर भूमाफियाओं को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। 20 अगस्त को सामुदायिक भवन में हुई बैठक में ग्रामीणों ने पूजा स्थल की रक्षा का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि यदि 24 अगस्त को जबरन अनुष्ठान कर कब्जे की कोशिश हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों की मांग
- भूमाफियाओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई
- पूजा स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित
- सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने के ठोस कदम
मौके पर दिलीप महतो, फकीर मांझी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।






