Chandil : नीमडीह में अवैध शराब भट्टी पर पुलिस की छापेमारी, 50 किलो जावा महुआ नष्ट, बाइक जब्त

2 Min Read

चांडिल : अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती बरतते हुए नीमडीह थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी संतन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम मुरु के नदी किनारे संचालित अवैध महुआ शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया और करीब 50 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

शराब माफिया की तलाश जारी

कार्रवाई के दौरान भट्टी संचालक मौके से फरार हो गया। उसकी पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

बिना नंबर की बाइक जब्त, मालिक की जांच जारी

इसी दौरान, पुलिस टीम ने मुरु पुलिया के पास एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। वाहन के मालिक की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

लगातार छापेमारी से माफियाओं में हड़कंप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर नियंत्रण के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी की टीम की सक्रियता से क्षेत्र में दारू माफियाओं में भय का माहौल बन गया है।

अभियान रहेगा जारी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा, जिससे अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके।

Share This Article