K. Durga Rao
चतरा : चतरा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पत्थलगड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अफीम की तस्करी करने वाले देवेंद्र मुंडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देवेंद्र के पास से कुल 2.2 किलो अफीम बरामद किया है। बरामद अफीम की कीमत 11.15 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी देते हुए एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अफीम लेकर अपने घर से बाहर जाने वाला है।
सूचना पाकर एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान देवेंद्र के घर से एक झोले में रखे अफीम को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान देवेंद्र ने बताया कि खूंटी से कुछ युवक अफीम बेचने के लिए आते हैं, उसका नाम भी बताया है। पुलिस उन सभी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि देवेंद्र पूर्व में भी इसी मामले में जेल जा चुका है।