Sanjay Sharma
चांडिल: आखिरकार भू माफियाओं द्वारा आदिवासी भूमि अतिक्रमण की पोल खुल ही गई। चिलगु मौजा के थाना संख्या 265, प्लॉट – 598 में लगभग 1 एकड़ भू भाग पर चार दिवारी और पक्का मकान बना कर अवैध दखल मामले में अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने स्थानीय आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, अनंत गोप सहित कथित पत्रकार विश्वरूप पांडा को नोटिस कर 72 घंटे के अंदर दावा संबंधी जवाब तलब करते हुए कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। जवाब न देने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कारवाई की बात भी कही गई है।
अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव द्वारा जारी नोटिस में चिलगु पुनर्वास स्थल से सटे गैर मजरूआ भूमि, जिसका बंदोबस्ती केस संख्या – 5/88 – 89 पर दुर्योधन गोप, पिता – अकलू गोप, अनंत गोप, पिता – स्व अतुल गोप, विश्वरूप पांडा, पिता – निर्मल कुमार पांडा द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर घेराबंदी करते हुए खरीद-बिक्री किए जाने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस कारण विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका व्यक्त की गई है। बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा डब्ल्यूपी(सी) नंबर 3283, के 2023 के द्वारा जमीन अवैध रूप से कब्जा करने वाले के विरुद्ध स्वत संज्ञान लिया गया था। इसके तहत कार्रवाई की गई है।