जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए पिछले एक सप्ताह से JNAC के द्वारा साकची में अभियान चलाकर ठेला खोमचे वालों को हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सिटी एसपी मुकेश लुणायत भी शामिल हुए। उन्होंने JNAC के अधिकारी कृष्णा और ट्रैफिक डीएसपी के साथ साकची क्षेत्र का मुआयना किया और पैदल मार्च कर लोगों को सड़क पर से दुकान के समान रखने एवं ठेला लगाने से परहेज करने को कहा।
अधिकारी कृष्णा ने बताया कि यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा। इसके बाद दी गई चेतावनी को अमल में नहीं लाया गया तो उनके सामान और ठेला जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी कि साकची और बिस्टुपुर में ठेला वालों और फुटपाथ अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके मद्देनजर एक सप्ताह से यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जमशेदपुर में ठेला खमोचे वालों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए अब इन पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने ठेला वालों से भी आग्रह किया है कि वे लोग JNAC में आकर आवेदन दें ताकि, आने वाले समय पर उनकी व्यवस्था के लिए पहल की जा सके।