चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में गाड़ी को साइड देने में देर होने से चाईबासा के कुछ युवकों ने युवकों को जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में पीड़ित युवक का सिर फट गया. इस घटना के बाद थाने में जान से मारने की नियत से लहू लुहान करने का एक मामला जगन्नाथपुर थाना में दर्ज किया गया.
थाना में पीड़ित युवक शुभम ने बताया कि बीती रात चाईबासा शहर के कुछ युवक चार पहिया वाहन में सवार होकर ओडिशा स्थित मुर्गा मे महादेव में जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान गाड़ी को जगन्नाथपुर शिव मंदिर के पास गाड़ी को साइड देने में देरी होने के चलते विवाद होने लगा. जिसमें चाईबासा के गाड़ीखाना निवासी आनंद प्रियदर्शी के द्वारा जानलेवा करने के कारण चाईबासा कुम्हार टोली मे रहने वाला विकास विश्वकर्मा नामक एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस मामले मे कांड का सूचक शुभम के द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर गाडीखाना निवासी आनंद प्रियदर्शी एवं चईबासा के तुरीटोला निवासी दिपक कुमार गुप्ता तथा अन्य 10 से अज्ञात के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाने मे कांड दर्ज हुआ है.