K. Durga Rao
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने आज नगर परिषद, कपाली का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई की स्थिति तथा कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बकरीद पर्व को लेकर तैयारियों की समीक्षा
उपायुक्त ने बकरीद पर्व को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विधि-व्यवस्था संधारण, स्वच्छता, कुर्बानी के अवशेष निस्तारण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर परिषद क्षेत्र के सभी 21 वार्डों में स्थित मस्जिदों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की जाए।
सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी
उपायुक्त ने यह भी कहा कि चिन्हित संवेदनशील स्थलों एवं बाजार क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल, थाना प्रभारी कपाली एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।