Mohit Kumar
दुमका : उपराजधानी दुमका में अवैध लॉटरी का कारोबार लगातार चल रहा है। कई गरीब परिवार इस लॉटरी के खेल में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से लगातार शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर लोगों ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया। इस ट्वीट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका उपायुक्त को सख्त निर्देश देते हुए अवैध लॉटरी के कारोबार को किसी भी हालत में बंद कराने का निर्देश दिया।
हालांकि, केवल एक दिन मुख्यमंत्री का आदेश का असर देखने को मिला और अब फिर स्थित जस की तस हो गई है। अब तो लोग कहने लगे हैं कि, चाहे कुछ भी हो जाए दुमका में कभी भी कोई अवैध कारोबार बंद नहीं हो सकता है।