K. Durga Rao
कांड्रा : देव राजेन्द्र प्रसाद चैरिटिबल ट्रस्ट की ओर से आर पी एस स्कूल पिंड्राबेड़ा में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्कूल के निदेशक विजय सिंह ने किया। जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर संगठन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पहली बार आयोजित शिविर के दौरान स्कूल के शिक्षकों एवं ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया।
इसके सफल आयोजन में विजय सिंह, विनोद रजक, सोनाराम मार्डी, डॉ निर्जला झा, धनंजय प्रसाद, विशाल कुमार, सूरमणि टुडू, अंजन भट्टाचार्ज, करुण कांति घोष, नरेश कुमार व शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।