Jamshedpur में तकरार तेज – डॉ. अभिषेक बनाम समाजसेवी सागर तिवारी का विवाद पहुँचा कानूनी मोड़

1 Min Read

जमशेदपुर : शहर में चर्चित विवाद दिन-ब-दिन नया मोड़ ले रहा है। साकची काशीडीह स्थित क्लिनिक संचालक डॉ. अभिषेक और सामाजिक कार्यकर्ता सागर तिवारी के बीच का मामला अब सीधे कानूनी लड़ाई में बदल चुका है।

डॉ. अभिषेक की ओर से सागर तिवारी को वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि तिवारी की फेसबुक पोस्ट ने अस्पताल की साख को नुकसान पहुँचाया, जिससे सिर्फ 9 दिनों में लगभग 90 लाख का घाटा हुआ।

सागर तिवारी का पलटवार

नोटिस को हास्यास्पद बताते हुए सागर तिवारी ने सीधे-सीधे सवाल उठाए –

  • “अगर नौ दिनों में 90 लाख का नुकसान हुआ, तो अस्पताल रोज करोड़ों की कमाई करता है? पहले अपनी आय का विवरण सार्वजनिक करें।”

  • उन्होंने कहा कि उनकी फेसबुक पोस्ट सीधे अस्पताल के खिलाफ नहीं थी, बल्कि बिना सबूत केवल ताकत और पैसे के सहारे कोई भी पक्ष सच साबित नहीं कर सकता।

सोशल मीडिया पर गर्म बहस

यह विवाद अब सीधे सोशल मीडिया ट्रेंड बन चुका है। लोग दोनों पक्षों के बयान पढ़कर अलग-अलग राय दे रहे हैं। अब पूरी नजरें कोर्ट में होने वाली अगली कार्यवाही पर टिकी हैं – कि किस ओर न्याय का पलड़ा झुकता है।

Share This Article