Mohit Kumar
दुमका : कोलकाता में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या से देश भर के चिकित्सकों में आक्रोश है। वे हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ ही उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना से नाराज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक व एमबीबीए के छात्र छात्राओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और लोगों से वाइट कोट को रेड न बनाने की अपील की। इसके साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए सेंटर प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की।
चिकित्सकों ने कहा कि आज लोगों की सेवा करने वाले डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं। उन पर लगातार हमले हो रहे हैं। कोलकाता से बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता। कहा कि इस बार हम न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी किसी कोर्ट में कोई वकील को नहीं मारता, कभी कोई अधिकारी को नहीं मारता, लेकिन लोग डाक्टर के साथ मारपीट करने से नहीं हिचकते। डॉक्टरों ने सरकार से महिला चिकित्सक के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए एक्ट बनाने की भी जरूरत बताई।