जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने चुनाव प्रचार के क्रम में निर्मल नगर ह्यूम पाइप में एक जनसभा को संबोधितधित किया। इस कार्यक्रम में कई लोग कांग्रेस और दूसरे दलों को छोड़कर सौरभ विष्णु पर भरोसा करके उनका हाथ थाम लिया। निर्मल नगर के लोगों ने कहा कि कांग्रेस और BJP दोनों ने आम जनता को ठगने और बरग़लाने का काम किया है।
मौके पर शिव शंकर सिंह ने कहा कि डॉ अजय और शिव शंकर सिंह दोनों मेरे उठाये हुए जनता के मुद्दों को चुराने में लगे हुए हैं। कहा कि उन दोनों की कोई अपनी सोच और समझ बची ही नहीं है।
कहा कि डॉ अजय सिर्फ झूठ की राजनीति कर रहे हैं। जब वो खुद टाटा स्टील के कई पदो पर जॉब कर चुके हैं तो वो जनता से जुड़े किसी भी काम के लिए किस तरह टाटा स्टील पर दबाव बनाएंगे।
सौरभ ने कहा कि शिव शंकर सिंह मेरे लिए आदरणीय हैं। एक प्रत्याशी के तौर पर उनका सम्मान करता हूं, लेकिन आज जिस तरह से शिव शंकर सिंह के पास मेरे मुद्दों को चुराने के सिवा कोई दूसरा मुद्दा नहीं बचा है, ये दर्शाता है कि कहीं न कहीं वे मुद्दा विहीन काम कर रहे थे।
सौरभ विष्णु ने कहा इस बार पूर्वी विधानसभा की जनता ने परिवारवाद, धोखेबाज़, झूठे, मक्कर, भगोड़ा, पलटू लोगों से तंग आ गयी है। इसलिए वो अब एक नये सोच, दूरदर्शी एवं जनता के सेवक को चुनने का मन बना चुकी है। इस बार पूर्वी विधानसभा सिर्फ परिवर्तन के लिए वोट करने जा रही है।
निर्मल नगर ह्यूम पाइप के लोगों ने जिस तरह सौरभ विष्णु को अपना समर्थन दिया है वह कहीं ना कहीं ये दर्शाता है कि एक नये सूर्य का उदय हो चुका है। निर्मल नगर में दीपक मिश्रा, आशीष मिश्रा, विवेक जायसवाल, अरविंद राय, विनय शुक्ला, सुनील पाण्डेय, अमर चौधरी, जय पाण्डेय, निखिल मिश्रा, दीपेश मिश्रा, गुलशन कुमार आदि ने सौरभ विष्णु का हाथ थमा और इस चुनाव मे उनका समर्थन करने का वादा किया।