जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 20 में बीमा रोड नाले के समीप शराब के नशे में एक कार चालक ने दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पिटाई करने के बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि कार काफी तेज रफ्तार से बीमा रोड से एग्रीको की ओर जा रही थी। जैसे कार नाले के पास पहुंची, सामने जा रहे दो स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। वैसे इस घटना में समय रहते ही एक स्कूटी सवार ने कूद कर जान बचाई लेकिन कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि एक स्कूटी को टक्कर मारने के बाद दूसरी स्कूटी को बुरी तरह से रौंद दिया। घटना में स्कूटी कार के बीचो-बीच जा फंसी इसके बाद कार भी वहीं रुक गई।
यह देख वहां से गुजर रहे लोगों ने कार छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे चालक को पकड़ लिया। चालक नशे में था। इसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सूचना दी और उनके हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस चालक को थाने ले गई। इसके बाद घंटों मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसी स्कूटी को बाहर निकाला गया। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।