K. Durga Rao
सरायकेला/जमशेदपुर : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में रहने वाले लोगों का जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। वहीं रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।
सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में भारी मॉनसूनी बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है। गुरुवार शाम 5 बजे तक जलस्तर 181.95 मीटर के ऊपर पहुंच गया, इसके बाद डैम के 11 रेडियल गेट को तीन-तीन मीटर खोला गया। लगातार मूसलाधार बारिश होने से ईचागढ़ सहित सभी विस्थापित गांवों के लोगों को अपना घर बार डूबने का डर सताने लग गया है। वहीं चांडिल से सटे बामनी नदी का जलस्तर भी उफान पर है, जिस कारण चांडिल के लोगों को गोलचक्कर होते हुए अनुमंडल कार्यालय जाना पड़ रहा है।
इधर जमशेदपुर से सटे पारडीह काली मंदिर के समीप एनएच 18 और टाटा-पटमदा मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यातायात पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक एनएच 18 पर फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में लगी कंपनी की लापरवाही से न केवल एनएच और पटमदा रोड पर आवागमन बाधित हुई है, बल्कि यहां के लोगों के घरों में पानी घुस गया है। एक पेट्रोल पंप भी पानी की जद में आ गया है। वहीं सड़कों पर बस, कार ट्रक सहित आशियाना वुडलैंड की पार्किंग में खड़े चार पहिया वाहन भी जलमग्न हो गए हैं। हालांकि स्थानीय जिला प्रशासन और एनएचआई के अधिकारियों द्वारा उस इलाके में हुई जल जमाव की स्थिति से लोगों को निजात दिलाने के लिए एनएच 18 को काट कर जल की निकासी की जा रही है।
पूर्वी सिंहभूम जिला के बागबेड़ा में बाढ़ का कहर, 150 से ज्यादा घर जलमग्न
लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण बागबेड़ा बड़ौदा घाट पुलिया के समीप नया बस्ती क्षेत्र जलमग्न हो गया है। पानी की तेज बढ़ोतरी के कारण लगभग डेढ़ सौ घर डूब गए। हालात की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्थिति का जायजा लिया। पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, पूर्व मुखिया बुधराम टोप्पो, उप मुखिया मुकेश सिंह, पंसस प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान, पूर्व वार्ड सदस्य प्रकाश सिंह समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
प्रशासनिक अमला भी रहा सक्रिय
बाढ़ की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश, अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार, जुगसलाई सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. एम. ए. अंसारी, ब्लॉक मैनेजर राखी श्रीवास्तव, एमपीडब्ल्यू बबलू मन्ना और मनीष राम मौके पर पहुंचे।
पंसस सुनील गुप्ता ने DDC को वस्तु स्थिति की जानकारी दी
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस आपदा की जानकारी फोन पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान को दी। डीडीसी अनिकेत सचान के शहर से बाहर होने के कारण उन्होंने बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि वे तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करें।
ठहराव के लिए किए गए प्रमुख इंतजाम
नया बस्ती के लोगों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिद्धू कान्हू मैदान स्थित लोहिया भवन और डीबी रोड चौक स्थित शिशु विद्या मंदिर स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। माइक सेट के माध्यम से लगातार अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पानी घटने के बाद स्वास्थ्य शिविर और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की तैयारी भी कर ली गई है।